blogger vs WordPress कौन सा बेस्ट है बिगनर्स के लिए 2025 में

 

Bloggers vs Wordpress कौन सा बेस्ट है बिगिनर्स के लिए 2025 में जानिए इस आर्टिकल में:

आज के डिजिटल जमाने में बहुत कम लोग जानते है ब्लॉगिंग क्या है और जो जानते है वे सभी ब्लॉगिंग के ओर आकर्षित हो रहे है चाहे कोई जानकारी प्राप्त करनी हो , या अपनी मन की बातों को दूसरों तक पहुंचनी हो या ऑनलाइन कमाई करनी हो तो सभी लोग ब्लॉगिंग के तरफ जाना चाहते है अगर जब कोई व्यक्ति अपना नया ब्लॉग शुरू करने का सोचता है तो उसके मन में केवल एक सवाल उठता है कि मैं कौन सा ऑनलाइन प्लेटफार्म चुनूं bloging या WordPress कौन सा बेस्ट रहेगा आप सब के लिए तो चलिए जानते है इस आर्टिकल में। 

 इस आर्टिकल में मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप दोनों ऑनलाइन प्लेटफार्मों की तुलना आपस में करेंगे और जानेंगे कि कौन सा बेस्ट प्लेटफार्म रहेगा बिगीनर्श के लिए। 







1. Blogger क्या है: 

Blogger गूगल का ही एक फ्री ब्लॉगिंग और ऑनलाइन 

प्लेटफार्म है जो 1999 में शुरू हुआ और 2003 में गूगल ने इसे खरीद लिया। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें कोई नया यूजर बिना किसी कोडिंग ज्ञान के ही अपना ब्लॉग क्रिएट कर सकता है और ब्लॉगिंग शुरू कर सकता है इसका यूआई आसान है और इसमें होस्टिंग खरीदने की भी जरूरत नहीं होती हैं आप बिना होस्टिंग के ही ब्लॉगिंग कर सकते है यही इसकी पहली खासियत है जिससे ज्यादातर लोग blogger को choose करना पसंद करते है जिसका बड़ा कारण पैसा है ऐसे कई नए ब्लॉगर होते है जिनके पास पैसा नहीं होता है जिससे वे सभी होस्टिंग नहीं ले पाते है जिससे वे blogger को चुनते है। 

ब्लॉगर का URL कुछ इस तरह होता है। 

Tecnical.blogspot.com

 चाहे आप इसमें कस्टम डोमेन भी जोड़ सकते है जो 89₹ रुपए का आता है gst काट कर आपको 122 रुपए का पड़ जाएगा। 

2. WordPress क्या है:

WordPress दो तरह का होता है 

WordPress.com फ्री ब्लॉगिंग सर्विस , सीमित कस्टमाइजेशन 

WordPress.org: सेल्फ - होस्टेड वर्शन, पूरी स्वतंत्रता (पूरी छूट) और कस्टमाइजेशन

इस लेख में हम सबसे पहले WordPress.org की बात करने वाले है जो काफी ज्यादा पॉपुलर ओर प्रोफेशनल है इसके लिए होस्टिंग और डोमेन की आवश्यकता होती है 

3. यूजर इंटरफेस की तुलना:

Blogger: सरल,क्लिन और शुरूआती लोगों के लिए सहज और आसान। एक बार अकाउंट बनाते ही अपने डैशबोर्ड में जाकर आप अपना कोई पोस्ट आसानी से लिख सकते है। 

WordPress: WordPress शुरूआती दौर में थोड़ा कठिन और जटिल है लेकिन समय के साथ आप इसको भी आसानी से समझ लेंगे और इसमें काफी ज्यादा यूनिक और बेहतर टूल्स मिलते है जैसे , प्लेगइंस और विजुअल एडिटर्स होते है जो आप सभी के काफी यूज फूल रहेगा। 

बिगीनर्स के लिए blogger का इंटरफेस आसान है जिसे कोई भी नया व्यक्ति आसानी से अपना लेख लिख सकता है। लेकिन wordprees थोड़ा सा कठिन है जो कुछ टाइम लेता है और सिख जाने के बाद काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। 

4. कस्टमाइजेशन (Customization):

ब्लॉगर : सीमित थीम्स और कुछ विजेट्स , बहुत ज्यादा पर्सनलाइजेशन नहीं हो पाता है 

WordPress: WordPress में आपको हजारों फ्री और पेड थीम्स , प्लगइंस जैसे एलिमेंटर , WPBakery आदि से आप अपना वेपसाइट जैसा चाहे डिजाइन कर सकते है। 

।WordPress मे कस्टमाइजेशन की कोई सीमा नहीं होते है। 

5. थीम और डिजाइन विकल्प को चुने :

Blogger मे आप सादे और साधारण डिजाइन मिलते है जबकि। 

WordPress मे आप:

eCommerce वेपसाइट bana सकते है। 

पोर्टफोलियो साइट बना सकते है

ज्यूज पोर्टल या मैगजीन साइट बना सकते है

WordPress प्रोफेशनल डिजाइन के लिए परफेक्ट है। 

6. SEO की संभावनाएं।:

अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आप को पता ही होगा 

अगर नहीं पता है तो मैं बता देता हु कि अगर आप अपना ब्लॉग google me रैंक करना चाहते है तो आपका ब्लॉग SEO फ्रेंडली होना जरूरी है तभी आपका ब्लॉग गुगली रन करेगा तभी आप भर भर कर ट्रैफिक कमा पाओगे। 

Blogger में बेसिक seo सेटिंग होती है जैसे मेटा टैग्स , कस्टम URL , robots.txt आदि सेटिंग कर सकते है। 

WordPress में yoast SEO,RANK MATH जैसे प्लगइंस के जरिए टेक्निकल ओर आन पेज SEO आसान हो जाता है। जिससे आपके ब्लॉग पर भर भर कर ट्रैफिक आता है। 

WordPress SEO के लिहाज से ज्यादा ताकतवर है।  

7. डोमेन और होस्टिंग:

BLOGGER मे फ्री में .blogspot.com domen मिलता है। ओर इसमें कस्टम डोमेन जोड़ने का सुविध भी उपलब्ध है। 

WordPress.org मे आपको एक कस्टम डोमेन ओर होस्टिंग खरीदनी पड़ती है जो काफी महंगा आता है। 

Blogger शुरूआती बजट के लिए मुफ्त है लेकिन WordPress भविष्य की जरूरती को पूरा करता है। और ज्यादा बेहतर बनाता है। 

8. सिक्योरिटी और बैकअप:

ब्लॉगर को google होस्ट करता है इसीलिए इसमें सबसे ज्यादा और मजबूत सिक्योरिटी होती है लेकिन बैकअप का विकल्प सीमित होता है। 

WordPress me आपको सिक्योरिटी प्लगइंस जैसे wordfence,ithemes security आती है इसका इस्तमाल आप खुद से कर सकते है और इसमें बैकअप का ऑप्शन आपको खुद से चूज करना पड़ता है। 

WordPress me puri सुरक्षा ki जिम्मेदारी आपकी होती है लेकिन आप इसे बेहतर कस्टमाइज भी कर सकते है। 

9. स्पीड और परफॉमेंस:

 ब्लॉगर की बात करे तो ये google के सर्वर पर कम करता है जिससे इसमें अच्छी खासी स्पीड आती है जिससे हमें ब्लॉग पोस्ट करने में कोई परेशानी नहीं होती है। 

 WordPress की बात करे तो उसमें स्पीड इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कौन सा होस्टिंग लिया है। अगर आप सस्ती होस्टिंग लिए है तो उसमें कम स्पीड आती है अगर आपने महंगी होस्टिंग जैसे (होस्टिंगर,bluehost)होस्टिंग लिया है। तब आपकी स्पीड बढ़ जाती है जिससे आपकी परमारमेंस बढ़ जाता है। 

10. मोबाइल फ्रेंडली का होना;

दोनों ही प्लेटफार्म मोबाइल फ्रेंडली है लेकिन WordPress में AMP (Accelerated mobile pages) जैसी सुविधा जोड़कर इसको ज्यादा पॉपुलर बनाया जा सकता है और मोबाइल फ्रेंडली बनाया जा सकता है। 

11. कंट्रोल और ज्यादा छूट:

Blogger पर कंट्रोल लिमिटेड होता है google कभी भी आपकी साइट बंद कर सकती है अगर उसे पालिसी में कोई उल्लंघन लगा।

WordPress.org पर आप खुद के मालिक होते है आप अपनी वेपसाइट पर जो चाहे वो कर सकते कोई रोक चोक नहीं होता है। 

WordPress फ्रीडम देता है और ब्लॉगर सीमित करता है। यही खासियत इन दोनों में है। 

12. कमाई का सुनहरा अवसर: 

ब्लॉगरीम सिर्फ गूगल adsense आसानी से जोड़ सकते है। 

WordPress मे आप adsense जोड़कर कई तरह से पैसा कमा सकते है जैसे , affiliate marketing, direct ads , courses,ebooks, memberships आदि के जारी आप अच्छा खास पैसा कमा सकते है 

WordPress me कमाई का ज्यादा और अधिक विकल्प मिलता है। 

13. टेक्निकल सपोर्ट मिलना: 

Blogger के पास आपको सीमित सपोर्ट देखने को मिलता है ब्लॉगर को google forums or youtube पर निर्भर रहना पड़ता है। 

WordPress में विशाल कम्यूनिटी है और ढेरों ब्लॉग , ट्यूटोरियल ओर डेवलपर्स उपलब्ध है। जिसका फायदा हम सभी को होता है। 

14. माइग्रेशन की सुविधा का होना:

अगर आप भविष्य में अपना वेपसाइट या प्लेटफार्म बदलना चाहे। तो  

अगर आप Blogger से WordPress मे माइग्रेट करना चाहते है तो वह संभव है मगर थोड़ा सा बेचिदा जिसमे थोड़ा सा समय लगता है लेकिन हो जाता है। 

अगर आप WordPress से WordPress मे अपना डोमेन या होस्टिंग चेंज करना चाहते है तो वह बट्टू आसानी से चेंज हो जाता है। 

अगर आप WordPress को चुनते है तो वह ज्यादा यूनिक और बेहतर है जो आगे जाकर आपके लिए और ज्यादा बेहतर साबित होता है। 

15. किसे चुने , कौन सा बेहतर ऑप्शन है :

अगर आपने blogger को चुना है बिना पैसा खर्च किए सीखना चाहते है और बिल्कुल नए है और आपने ब्लॉग सिर्फ शौक के लिए लिख रहे है तो ब्लॉगर आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है।

                                                     Or 

और अगर आपने WordPress को चुना है तो वह आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जिससे आप पैसा कमा सकते है और खुद की साइट बना सकते है और भी ज्यादा प्रोफेशनल बन सकते है, ओर खुद का ब्रांड बना सकते है। तो आपके लिए WordPress सबसे बढ़िया ऑप्शन है मेरी तरफ से। 

सुझाव: 

अगर आप चाहे तो blogger पर अपनी शुरुआत कर सकते है और कुछ समय बाद WordPress पर माइग्रेट कर सकते है। यही आपके लिए बेस्ट ओपिनियन है मेरी तरफ से। 

निष्कर्ष (Conclusion)

Blogger और WordPress दोनों की अपनी अपनी यूनिक खूबियां है जिसका उपयोग करके आप खूब सारा पैसा कमा सकते है। अगर आप शुरुआत में जोखिम नहीं लेना चाहते है तो आपके के लिए blogger आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है

। लेकिन आप ब्लॉगिंग को सीरियसली ले रहे है और प्रोफेशनल बनना चाहते है तो WordPress आप सभी के लिए सबसे ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ